बाहु किले का निर्माण राजा बाहुलोचन ने कराया था जो 3000 वर्ष पुराना है और यह तवी नदी के किनारे स्थित है। इसकी शानदार बनावट आसपास के क्षेत्रों की दृश्यावलियाँ देखने के लिए उपयुक्त हैं। शहर से 5 किमी दूर यहाँ देवी काली का मन्दिर है। इस किले का जीर्णोद्धार 19वीं शताब्दी में डोगरा शासकों ने कराया था जिसमें बाग-ए-बाहु नाम का एक बाग टेरेस (छज्जे) पर बनवाया गया।

Other Attractions in Jammu and Kashmir