क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
लगभग 2,000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित बतोते अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और चिनाब बेसिन तथा पटनीटॉप पर्वत श्रृंखलाओ के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहाँ प्रकृति की गोद में अपना समय बिताने के लिए अक्सर पर्यटक तो आते ही हैं इसके साथ ही यह क्षेत्र चिड़ियों को देखने और ट्रैकिंग स्थल के लिए भी प्रसिद्ध है। बाघू नाला यहाँ का एक अन्य आकर्षण है जो सन्त रोछा सिंह और सन्त मेला सिंह की स्मृति में निर्मित प्रसिद्ध गुरुद्वारे के लिए विख्यात है। अन्य आकर्षणों में त्रिंगला तथा बून बाड़ी हैं। यह जम्मू से लगभग 109 किमी दूर है और यहाँ पहुँचने में लगभग साढ़े तीन घण्टे लगते हैं।