विष्णुपद मंदिर के ठीक सामने फल्गू नदी के किनारे पर स्थित है सीता कुंड। मान्यता है कि यह वही जगह है जहां पर सीता माता ने अपने श्वसुर महाराज दशरथ के लिए पिंड दान किया था। यहां पर एक छोटा-सा मंदिर भी है। एक अन्य कथा के अनुसार राम और लक्ष्मण के साथ 14 बरस के लिए वनवास को जाते हुए सीता माता ने इसी कुंड में स्नान किया था। निकट ही राम, सीता, हनुमान, दुर्गा आदि को समर्पित मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। आज इस कुंड को एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थान माना जाता है जहां आकर श्रद्धालुओं को पवित्रता और असीम शांति का अनुभव होता है।

अन्य आकर्षण