यह एक दो मंजिला इमारत है, जहां स्थाई रूप से सिक्किम में चलने वाली पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। सन 1932 में बनी इस खूबसूरत इमारत को यह नाम सिक्किम में तैनात ब्रिटिश उच्चाधिकारी जे. क्लाउड व्हाइट से मिला। इसके आस-पास से हिमाच्छदित पहाड़, इस पूरे इलाके को बेहद खूबसूरत और नयनाभिराम दृश्य प्रदान करते हैं। यहां लगने वाली फूलों की प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी संख्या में पटर्यक और स्थानीय लोग आते हैं। क्योंकि यहां आर्किड्स और रोडडेन्ड्रन (बुरुंश का फूल) जैसे फूलों की बेहद खूबसूरत किस्में प्रदर्शित की जाती हैं। ब्रिटिश वास्तु-शैली में बनी यह इमारत अपने आप में ऐतिहासिक प्रतीक भी है। यहां एक बैडमिंटन कोर्ट तथा विशिष्ट अधिकारियों का क्लब भी है। यहां घूमने आने का सबसे अच्छा समय मार्च से मई और अक्तूबर से मध्य दिसंबर तक रहता है। इस पूरे इलाके को 2 से 3 घंटे के भीतर ठीक-ठाक तरीके से देखा जा सकता है और किसी भी स्थानीय परिवहन या फिर अपने वाहन से यहां आराम से पहुंचा जा सकता है।

अन्य आकर्षण