गंगटोक जाएं और याक की सवारी नहीं तो मानो कुछ नहीं किया। त्सोंगमो झील के किनारे कतारबद्ध ढंग से आपको बहुत सारे याक दिखाई देंगे, जिनकी सजावट के लिए रंग-बिरंगी ऊन से बनी काठी और घंटियां लटकायी जाती हैं। पर्यटक झील के आसपास के इलाकों तथा पहाड़ों पर सीमित ऊंचाई तक जाने के लिए बड़े चाव से याक की सवारी का आनंद लेते दिखते हैं। याक की सवारी का मजा लेने के लिए लोग सुबह सवेरे ही गंगटोक पहुंच जाते हैं, जहां से वे गुरुडोंगमर लेक और चोप्टा घाटी से होते हुए थंगु घाटी तक जाते हैं। इस घाटी में सैलानी थोड़ी देर रुक कर यहां के अद्भुत नजारों के साथ हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों को निहारते हैं। पर्यटन एवं नागर विमानन विभाग, सिक्किम तथा बहुत से निजि पर्यटन संचालक एवं एजेन्सी बहुत वाजिब कीमत पर याक की सवारी की एडवांस बुकिंग की सुविधा भी प्रदान करते हैं।