अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोरल की 560 से अधिक प्रजातियां पायी जाती हैंए जिनकी रंग और विविधताएं किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती है। कोरल छोटे जीव होते हैंय जो बड़े पैमाने पर कैल्शियम कार्बोनेट का स्राव करते हैं। इनके सामूहिक स्राव से कोरल रीफ की बड़ी.बड़ी कॉलोनियां बन जाती हैं। कोरल रीफ अंडमान और निकोबार द्वीप के 2ए000 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले हुए हैंए जो इस द्वीप समूह के कुल क्षेत्रफल का लगभग छह प्रतिशत है। इस द्वीप समूह के पूर्वी किनारों पर फ्रिजिंग रीफ और पश्चिमी किनारों पर बैरियर रीफ के सुंदर परिदृश्य देखने को मिलते हैं।

कोरल रीफ में आमतौर पर आपको कोरलए क्लैम्ज़ए स्पंजए घोंघेए एनीमोनए केकड़ेए स्टारफिशए कीड़ेए झींगाए लॉबस्टर आदि देखने को मिलेंगे। आप विभिन्न प्रजातियों की मछलियां भी यहां देख सकते हैंए जैसे डैमसेल फिशए ग्रूपर्सए सर्जनफ़िशए बटरफ़्लाई फ़िश आदि।

हैवलॉक में समुद्र तट संख्या 3 पर मौजूद नेमो रीफए सबसे लोकप्रिय प्रवालों में से एक है। इस रीफ का उपयोग गोताखोरी के लिए किया जाता हैए जहां आपको कोरल रीफ की अनेकों प्रजातियां देखने को मिलेंगी। गोताखोरी सीखने की चाह रखने वाले भी यहां अपना हाथ आज़मा सकते हैं। गोताखोरी करते समय आप साफ.सुथरेए निर्मल इस नीले.हरे पानी में मछलीए झींगाए सी कुकुंबर आदि समुद्री जीवों को ज़रूर देखें।

अन्य आकर्षण