डमबूर झील अगरतला की राजधानी शहर से लगभग 120 किलोमीटर दूर अमरपुर उप प्रभाग में स्थित है। इसका आकार एक पतले डमरू की तरह है और इसीलिए भगवान शिव के डमरू के नाम पर इसका नाम डमबूर झील रखा गया है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है क्योंकि लगभग 41 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैली हुई यह झील चारों ओर से खूबसूरत पहाड़ियों और हरे-भरे परिदृश्य से आच्छादित 48 छोटे द्वीपों से घिरी हुई है। यह राइमा और सरमा नदियों के संगम पर स्थित है और प्रवासी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के लिए घर की तरह है, जो यहाँ ज्यादातर सर्दियों के दौरान दिखाई देते हैं। झील के पास एक जल विद्युत परियोजना स्थित है, जहाँ से गोमती नदी का उद्गम होता है। इस स्थान को तीर्थमुख कहा जाता है और यह 14 जनवरी को प्रतिवर्ष यहां आयोजित होने वाले पौष संक्रांति मेले के लिए प्रसिद्ध है।

अन्य आकर्षण