1,115 फीट की ऊंचाई पर, नोह्कलिकाइ फॉल्स को भारत के सबसे ऊंची डाइव वाले झरने कहा जाता है। ये ऊपर शिखर पर इकट्ठा होते बारिश के पानी से आबाद रहते हैं। वैसे तो पूर्वी खासी हिल्स जिले, सोहरा में स्थित ये झरने बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन इनके साथ जुड़ी एक दुखद कहानी है। माना जाता है कि उसके पति द्वारा उसकी बेटी की हत्या करने के बाद एक दुखिता मां ने झरने में कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। एक घाटी के ऊपर से पानी नीचे स्थित एक हरे भरे सरोवर में झिरता है।