लोहागढ़ और विसापुर के किले पहाड़ी किले हैं जो अरब सागर से दक्कन क्षेत्र तक बोर घाट (अब खंडाला घाट) से होकर गुजरने वाले व्यापार मार्ग की चौकसी किया करते थे। गोमुख- एक कोल या पैने किनारे वाली चोटी, से जुड़ा, किला उन लोगों को अवश्य देखना चाहिए जो उस समय की सैन्य व्यवस्था को समझने की इच्छा रखते हैं, या जो पुराने जमाने की शान के बारे में जानना चाहते हैं। विसापुर किले का निर्माण 1713-1720 में मराठा साम्राज्य के अग्रणी पेशवा बालाजी विश्वनाथ, द्वारा करवाया गया था। किले के अंदर गुफाएं, पानी के झरने, एक सज्जित मेहराब और कई घर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा, पर्यटक विभिन्न लोहे की तोपों और बंदूकों को भी यहां देख पाएंगे, जिन्हें अंग्रेजों ने निष्क्रिय कर दिया था। जिस पहाड़ पर यह किला बनाया गया है, वहां 22 भजा गुफा स्थित हैं जो 200 ईसा पूर्व में बनी थीं। पास में घूमने लायक अन्य स्थल हैं कार्ला गुफाएं और पावना झील। 

अन्य आकर्षण