पुदुचेरी में इस क्षेत्र में फ्रांसीसी मिशनरियों के बढ़ते प्रभाव के कारण, यहां कई चर्च बन गये। यीशु के पवित्र हृदय का गिरिजाघर यकीनन यहां के सभी चर्चों में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा जाने वाला चर्च है। रेलवे स्टेशन के पास साउथ बुलेवार्ड पर सन् 1700 के दौरान फ्रांसीसी मिशनरियों द्वारा निर्मित, यह प्यारा चर्च गोथिक वास्तुकला का एक शानदार नमूना है। इसकी चिह्नित ग्लास खिड़कियां मसीह और उनके जीवन की कहानियों के साथ-साथ उन 28 संतों के बारे में भी बताती हैं, जिन्होंने भक्त के रूप में उनकी सेवा की थी।

लैटिन में लिखा बाइबिल का एक प्रवचन, प्रवेश द्वार पर लिखा देखा जा सकता है, जिसका अनुवाद है, "मैंने इस घर को स्वीकार किया है, मेरा नाम हमेशा के लिए इस पर रहेगा। मेरी आंखें और मेरा दिल हमेशा इस पर रहेंगे”।

अन्य आकर्षण