नीलगिरी के ऊपरी हिस्से पर स्थित, मुकुर्ती नेशनल पार्क ऊटकमुंड से 40 किमी की दूरी पर स्थित है। पार्क में जहां-तहां घने शोल के वृक्ष हैं, इसका परिदृश्य हरा-भरा, रंगीन और बेहद सुरम्य है। चोटी के शिखर पर विविध प्रकार की वनस्पतियां और जीव हैं। यहां का मुख्य आकर्षण नीलगिरी तहर है, जिसे बड़ी संख्या में यहां चरते हुए देखा जा सकता है। 7,846 हेक्टेयर में फैले इस घास के मैदान में बड़ी संख्या में सांभर, बार्किंग डियर, नीलगिरी मार्टेन, ऊदबिलाव, जंगली बिल्ली, सियार आदि जन्तु पाए जाते हैं। पक्षियों में ज्यादातर पहाड़ी प्रजाति के होते हैं, जिनमें लाफिंग थ्रश, वुडकॉक, वुड पिजन और काले ईगल प्रमुख हैं। हिमालय मूल की तितलियां जैसे, ब्लू एडमिरल, इंडियन रेड एडमिरल, इंडियन फ्रिटिलरी, इंडियन कैबेज व्हाइट, हेज ब्लू और रेनबो ट्राउट्स आदि को अक्सर इस पार्क में देखा जा सकता है। 7,846 हेक्टेयर में फैले इस पार्क में पर्यटक नाइट कैम्पिंग कर सकते हैं और ट्रेकिंग ट्रेल्स पर जा सकते हैं। मुकुर्ती नेशनल पार्क लोकप्रिय नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का एक प्रमुख हिस्सा है।

अन्य आकर्षण