दक्षिण भारत में स्थापित होने वाले पहले अभ्यारण्यों में से एक, मुदुमलाई वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी जवाहरलाल नेहरू पार्क का एक हिस्सा है। 321 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला मुदुमलाई, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के जंक्शन पर स्थित है। 1,140 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस वन्यजीव अभ्यारण्य के उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन में नम टीक वन, दलदल, सूखे सागवान के जंगल और कई प्रकार के जीव जन्तुओं का प्राकृतिक आवास है। यह पार्क विभिन्न प्रकार की पशु-पक्षियों की प्रजातियों को देखने के लिए एकदम सही जगह है। यहां विभिन्न प्रकार के पक्षी जैसे हॉर्नबिल, मिनीवेट, फेयरी ब्लू बर्ड और जंगली मुर्गियां शामिल हैं। यह जगह बर्डवॉचिंग के लिए उत्कृष्ट है। यहां पर्यटक अनेक प्रकार के जंगली जानवर जैसे पैंथर, हाथी, गौर, माउस डियर, स्लोथ बियर, सांभर, चित्तीदार हिरण, बार्किंग डियर, ब्लैकबक्स, मालाबार की विशाल गिलहरियां, चार सींग वाले मृग (चौसिंगा), छोटे भारतीय शावक, साही आदि को देख सकते हैं। यदि आप भाग्यशाली हैं, तो आपको पानी के कुंड के पास बाघ भी दिख सकते हैं! पार्क में अनेक प्रकार के रेंगने वाले जीव (सरीसृप) जैसे सांप, मॉनिटर छिपकली और उड़ने वाली छिपकली आदि पाए जाते हैं। अधिक रोमांचक अनुभव के लिए पर्यटक हाथी की सवारी द्वारा भी पार्क घूम सकते हैं। वर्ष 1972 में स्थापित थेपकाडू एलीफेंट कैंप यहां का प्रमुख आकर्षण है।

अन्य आकर्षण