क्रोकेटी एक शाही औपनिवेशिक बंगला है जिसका निर्माण ब्रिटिश शासन काल में ऊन के अंग्रेज व्यापारियों ने अठारहवीं सदी में करवाया था। अब यह बंगला पर्यटकों के देखने के लिए खुला रहता है। ब्रिटिश इंजीनियरिंग और उत्कृष्ट वास्तुकला के लिए यह बंगला देखने लायक है। पुराने ढंग की अनोखी वास्तुकला वाला यह बंगला दार्जिलिंग से लगभग 51 किलोमीटर दूर कलिम्पोंग के ऊपरी इलाके में स्थित है। यहां जाने के लिए मार्च से मई और फिर सितंबर से नवंबर का समय उपयुक्त रहता है। पर्यटकों को यहां बरसात के मौसम में आने से बचना चाहिए क्योंकि इस क्षेत्र में काफी ज्यादा बारिश होती है। क्रोकेटी के ठीक पीछे गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का घर है। यह वही जगह है जहां से उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर ऑल इंडिया रेडियो से ‘जन्मदिन’ नामक कविता का प्रसारण किया था। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह भी इस क्षेत्र का एक बड़ा आकर्षण है।

अन्य आकर्षण