वर्ष 2016 में यूनेस्को द्वारा घोषित विष्व धरोहर स्थल चंडीगढ़ का कॉम्प्लैक्स डू कैपिटल, ली कर्बुसिएर के वास्तुषिल्प कार्य के तहत, आध् ाुनिक आंदोलन में एक उत्कृष्ट योगदान है। यह देखने लायक जगह है। इस षानदार भवन की पृष्ठभूमि में विषाल षिवालिक पर्वत श्रृंख्ला विद्यमान है। इस भवन की सुंदरता, उन सुंदर पर्वतों से प्रतिस्पर्धा करती प्रतीत होती है। इस परिसर में, ली कर्बुसिएर (चंडीगढ़ षहर के वास्तुषिल्पकार) द्वारा बनाई गईं तीन नायाब इमारतें, सचिवालय, उच्च न्यायालय एवं विधानसभा विद्यमान हैं। इन इमारतों के बीच में बड़े-बड़े आंगन बने हुए हैं, जो इन्हें एकदूसरे से अलग करते हैं। कैपिटल कॉम्प्लैक्स परिसर में ही भव्य एवं विषाल स्मारक बना हुआ है, जो एक खुला हुआ हाथ है। कैपिटल कॉम्प्लैक्स परिसर का हिस्सा यह स्मारक, तीनों इमारतों में से सबसे बड़ा और ऊंचा है। 

अन्य आकर्षण