
क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
यहां पर बांस का उपवन व एक छोटा सा चिड़ियाघर स्थित है, सुकून के पल बिताने के लिए सुंदरवन की सैर कर सकते हैं। हर रविवार को एम्फ़ीथियेटर में होने वाला सर्प शो बहुत अनोखा होता है। यहां स्थित केंद्र में सांपों को बचाने का भी कार्य किया जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में मगरमच्छ व साही हैं तथा एक छोटा सा एक्वेरियम एवं पक्षियों का एक बाड़ा भी है।