डोड्डाबेट्टा, जिसका शाब्दिक अर्थ विशाल पर्वत है, नीलगिरी की सबसे ऊंची चोटी, 2,373 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। डोड्डाबेट्टा पीक ऊटी बस टर्मिनल से लगभग 10 किमी दूर, पूर्वी और पश्चिमी घाट के जंक्शन पर स्थित है। पर्यटक यहां साफ़ मौसम में, डोड्डबेट्टा पीक के हरे भरे मनोरम परिदृश्यों का आनंद ले सकते हैं। डोड्डाबेट्टा पीक घने शोलों, फ़र्न और नीलगिरी के पौधों से भरा है। पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर्वत चोटी पर एक टेलीस्कोप हाउस स्थापित किया गया है, जिसके पास पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। इस टेलीस्कोप हाउस से नीचे बसे पूरे शहर का नज़ारा देखा जा सकता है। प्रशासन के द्वारा डोडाबेट्टा पीक की अच्छी देख रेख की गयी है। यहां से अन्य पर्वत श्रृंखलाएं जैसे, हेक्युबा,कट्टाकडू और कुलकुडी, आदि शानदार दिखते हैं। यहां फोटोग्राफी के बेहतरीन अवसर हैं, इसलिए यहां आप अपना कैमरा ले जाना न भूलें।

अन्य आकर्षण