स्कूबा डाइविंगए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर बड़ी तादाद में की जाती है। डाइविंग के लिए सबसे बेहतरीन समय दिसंबर से अप्रैल के बीच का होता है। आप नॉर्थ बेए कार्बिन कोवए चिडिया टापूए हैवलॉकए जॉली बॉयए रेडस्किन द्वीप तथा रॉस और स्मिथ द्वीप पर स्नोर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग करके कोरल रीफ के दुर्लभ दृश्य देख सकते हैं और समुद्री जीवन का आनंद ले सकते हैं। इन द्वीपों के आस.पास स्थित तटीय बेल्ट दुनिया के उन इकोसिस्टम में से एक हैए जहां कोरल रीफ का विशाल भंडार मौजूद है। इस क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा अभी भी मानवीय गतिविधियों से अछूता है। यहां के कई द्वीप कोरल रीफ से घिरे हैंए कई तो सौ मीटर तक चौड़े हैं और कई लैगून की शक्ल में समंदर से अलग हो गए हैं। सिंक द्वीप उन स्थानों मे से एक है जहां दुनिया की सबसे अच्छे डाइविंग होती है। यहां का साफ और पन्ना के रंग जैसा पानी 80 फिट तक की दृश्यता प्रदान करता है। यहां आप गहरा गोता मारकर विभिन्न प्रकार के समुद्री जीवन को देख सकते हैंए यहां आप काले मूंगे को भी देख सकते हैंए और यह अनुभवी गोताखोर के लिए एकदम आदर्श जगह है। वे लोग जो गोताखोरी नहीं जानतेए उनके लिए यहां ऐसे प्रशिक्षक भी हैंए जो उनकी मदद कर सकते हैं।

Other Attractions