ऊपरी शिलॉन्‍ग या जोवाइ रोड के रास्‍ते सुगम, शहर से कोई 10 किमी दूर, शिलॉन्‍ग पीक क्षेत्र का सबसे अच्छा नज़ारा पेश करता है। ज्यादातर कोहरे से ढंका, यह समुद्र तल से 1,966 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसका शानदार शिखर अर्ध-गोलाकार है और शिलॉन्‍ग हिल के माथे पर रखे मुकुट सरीखा दिखता है। यात्री या तो स्‍वयं ऊपर चढ़ या सवारी के द्वारा चोटी पर पहुंच इस परम आनंद को अपनी सांसों में भर सकते हैं। शिखर से, शिलॉन्‍ग, हिमालय और बांग्लादेश के मैदानों का विलक्षण नज़ारा देखा जा सकता है। विहंगम दृश्य देखने वालों के लिए वहां एक दूरबीन भी उपलब्ध है।

माना जाता है कि शिलॉन्‍ग शहर को इस चोटी से अपना नाम मिला था और स्थानीय लोककथा के अनुसार शहर के संरक्षक देव लीशीलॉन्ग का इन पहाड़ियों में निवास है। 'यू शुलॉन्ग' एक पवित्र स्थल है, जहां का मुख्य आकर्षण एक अनुष्ठान है जो हर वसंत में आयोजित किया जाता है। यहां एक हवाई अड्डा भी है जहां भारतीय वायु सेना का एक रडार स्टेशन है।

अन्य आकर्षण