भारत में बेहद रोमांचकारी खेलों में से एक राफ़्टिंग का आयोजन ऋषिकेश में होता है। यहां पेशेवरों के लिए चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रम तथा पूर्व शुरुआती अनुभवों जैसा बहुत कुछ है। यहां पर अनेक मान्यता प्राप्त राफ़्टिंग परिचालक हैं, जो उचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करते हैं। यहां पर कैम्पिंग एवं राफ़्टिंग के लिए भी अनुकूलित पैकेज उपलब्ध हैं। राफ़्टिंग के लिए सितम्बर के मध्य से अप्रैल तक का समय उपयुक्त होता है। ऋषिकेश में राफ़्टिंग के चार मार्ग निर्धारित हैं। ब्रह्मपुरी राफ़्टिंग सीज़न 9 किलोमीटर बेसिक मार्ग है तथा यहां पर द्वितीय ग्रेड की रेपिड्स होती हैं; तृतीय ग्रेड के साथ शिवपुरी राफ़्टिंग सीज़न 16 किलोमीटर का मार्ग है; मरीन डन्नइव राफ़्टिंग सीज़न में केवल वही लोग हिस्सा लेते हैं जो वास्तव में इस खेल के प्रति गंभीर होते हैं, इस 25 किलोमीटर लंबे मार्ग पर चतुर्थ ग्रेड की रेपिड्स होती है; कौडियाला राफ़्टिंग सीज़न बेहद उन्नत किस्म का मार्ग है, पांच ग्रेड की रेपिड्स वाले इस मार्ग पर केवल प्रशिक्षित लोगों को ही जाने की अनुमति होती है।