छत्तीसगढ़ के आदिवासी शिल्पकार अनेक वर्षों से बांस की कई प्रकार की उपयोगी एवं घरेलू सजावटी वस्तुओं का निर्माण करते रहे हैं। राज्य में बांस प्रचुर मात्रा में मिलता है। बांस से बनी पारंपरिक वस्तुओं में कृषि के औज़ार, मछली पकड़ने का जाल, आखेट के हथियार एवं टोकरियां प्रमुख हैं। आप बांस से बनी वॉल हेंगिंग, टेबल लैम्प एवं टेबल मैट ख़रीद सकते हैं। 

अन्य आकर्षण