पटना शहर में बोटिंग करने के अनगिनत स्थल हैं। पर्यटक गांधी घाट से शुरू होने वाले आकर्षक जलयान का आनंद ले सकते हैं। यहां आप किराए पर छोटी नाव भी ले सकते हैं। यहां बड़े जहाज पर आप एक सामूहिक जलयात्रा का भी आनंद ले सकते हैं। यह जलयात्रा नदी के किनारों से होती हुईए रेतीले नदी द्वीपोंए नदी किनारे बनी हुई पुरानी इमारतों और अनोखे मंदिरों से होकर गुजरती है। इनमें से अधिकांश परिभ्रमण एक घंटे की अवधि के लिए किए जाते हैं। यहां आपके नौकायन के बीच में एक मजेदार पड़ाव आता हैए जहां एक फ्लोटिंग रेस्टरान्ट हैए जो जल क्षेत्र के बीचों बीच स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराता है।

इसके अलावा इको पार्क की दो झीलों में से एक में बोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। शहर के केंद्र में स्थित होते हुए भी यह एक सुंदर हरा भरा क्षेत्र हैए जिसमें प्राकृतिक उद्यान और सुंदर झीलें मौजूद हैं। संजय गांधी जैविक उद्यान या पटना चिड़ियाघर में भी एक झील हैए जहां बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है।

अन्य आकर्षण