गुजरात स्काई डाइविंग के लिए प्रमाणित गंतव्य है। यह सम्मान हासिल करने वाला यह भारत का पहला राज्य है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ गुजरात की पहल की बदौलत कई स्काई डाइविंग टूर और कैंप दीसा में आयोजित किए जाते हैं। पाटन में इस रोमांचक खेल का अनुभव लेने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। पर्यटक स्काई डाइविंग की तीन विभिन्न श्रेणियों में से चयन कर सकते हैं-स्टेटिक लाइन जंप, पेयर जंप और एक्सेलरेटेड फ्री फ़ॉल जंप। यहां पर रोमांचकारी साहसिक खेल का अनुभव लेने से पहले प्रतिभागियों को डेढ़ दिन का प्रशिक्षण लेना होता है।
स्काई डाइविंग से झील का शानदार व्यू मिलता है। इसके लिए ऑनलाइन टिकट भी बुक किए जा सकते हैं।