गोमती नदी के निकट सीढ़ीदार लॉन और उद्यानों से घिरी रेज़िडेंसीए शहर की सबसे पुरानी इमारतों में से एक है। मूल रूप से इसे वर्ष 1780 और 1800 के बीच नवाब सआदत अली खान के शासन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बनवाया गया था। इस रेजीडेंसी में ब्रिटिश जनरल के लिए आवासीय क्वार्टरए शस्त्रागारए अस्तबलए औषधालयए पूजा स्थलों हेतु बड़े परिसर मौजूद हैं। इमारत के खंडहर इसकी पूर्व महिमा को दर्शाते हैं। आज इन खंडहरों को देखकर कोई भी इसके औपनिवेशिक आकर्षण में डूब जाता है। यहां पर बेली गार्ड गेट नामक एक प्रवेश द्वार है जिसका नामकरण इस रेज़िडेंसी के प्रथम निवासी कर्नल जॉन बेली के नाम पर किया गया था। इस गेट से अंदर जाने पर आपको वास्तुकला और डिज़ाइन की बेहतरीन झलकियां दिखाई देंगी। मुख्य भवनों की ओर चलने पर आपको दो संरचनाएं दिखाई देंगी। पहली संरचना वह कोषागार हैए जो वर्ष 1857 के सिपाही विद्रोह के दौरान पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। दूसरी संरचना में तत्कालीन बहादुर सैनिकों को सम्मानित करने वाली संगमरमर की पट्टिकाएं लगी हैं। यहां के बैंक्वेट हॉल की छत काफ़ी ऊंची और नक्काशीदार है और इसके केंद्र में एक सुंदर फौव्वारा लगा हुआ है। इसको देखकर आपको भव्य बॉलरूम नृत्य और भव्य पार्टियों के समय की याद आ जाऐगी। इस हॉल के सामने डॉण् फैयरर का ;रेज़िडेंट सर्जनद्ध घर हैए जिसका उपयोग विद्रोह के दौरान अंग्रेजों के आश्रय एवं अस्पताल के रूप में किया जाता था। इस परिसर के भीतर स्थित रेज़िडेंसी संग्रहालय में वर्ष 1857 के सिपाही विद्रोह के चित्रों और दस्तावेज़ों का प्रदर्शन किया गया है। यहां एक ब्रिटिश मेजर जनरल और उसकी पत्नी का स्मारक भी है जिसे ब्रिगेड मेस और बेगम कोठी के नाम से जाना जाता है। इस स्मारक पर अवध नवाब से निकाह करने वाली एक विदेशी महिला बेगम मख़दराह आलिया ने क़ब्ज़ा जमा लिया था। पर्यटकए रेज़िडेंसी के पास चर्च के खंडहरों को भी देख सकते हैं।

अन्य आकर्षण