कारगिल युद्ध में भारतीय सूरमाओं की गाथा सुनाने वाला ये हाल आफ फेम पर्यटकों का सिर गर्व से ऊंचा कर देता है। कारगिल युद्ध के आकर्षण से पर्यटक यहां जाये बिना रह नहीं पाते हैं।  टूरिस्ट सर्किट पर  महत्वपूर्ण पड़ाव यह हॉल आफ फेम देशभक्ति के सार को प्रदर्शित करता है। भारतीय सैनिकों की बहादुरी और उनकी साहसिक उपलब्धियों का बखान करता है। जैसे ही आप ओपी विजय गैलरी से गुजरेंगे तो वहां आपको कारगिल युद्ध में इस्तेमाल किए गए हथियार दिख जाएंगे।  सियाचिन ग्लेशियर और अन्य स्थानों पर पहने जाने वाली युद्ध की ड्रेस देखते हैंए तो आप गर्व से फूले नहीं समायेंगे।  सैनिकों द्वारा उनके परिवारों को लिखे गए पत्रए इस क्षेत्र में लड़े गए युद्धों के दौरान ली गई तस्वीरें और कारगिल युद्ध पर 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्रीए कुछ ऐसे आकर्षण हैंए जो पर्यटकों को अपनी ओर खींच ही लेते हैं।  इस भवन की दूसरी मंजिल पर भारतीय सेना द्वारा बंदूकों और अन्य युद्धक शस्त्रों  को पाकिस्तान सेना के साथ टकराव के दौरान प्रदर्शन के रूप में रखा गया है।  संग्रहालय में एक स्मारिका की दुकान भी है। हॉल को एक संग्रहालय के अंदर बनाया गया हैए जिसे भारतीय सेना द्वारा उन सैनिकों के सम्मान में बनाया गया थाए जो इस क्षेत्र में लड़े गए विभिन्न युद्धों के दौरान शहीद हुए थे।

अन्य आकर्षण