झांसी के किला में होने वाला प्रसिद्ध ध्वनि एवं प्रकाश प्रदर्शन रानी लक्ष्मीबाई की वीरता के किस्सों की एक श्रृंखला पेश करता है, जिन्होंने अपनी बहादुरी दिखाते हुए अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे और उनके सामने हार नहीं मानी थी। झांसी का यह भव्य किला 17वीं शताब्दी में ओरछा के सम्राट राजा बीर सिंह देओ ने बनवाया था और कहा जाता है कि रानी लक्ष्मीबाई इतने ऊंचे किले से अपने पुत्र को पीठ पर बांध कर घोड़े समेट यहां से कूद गयी थीं। यह ध्वनि एवं प्रकाश शो उस वक्त के हालातों तथा देश में चल रही स्वतंत्रता संग्राम की पहली लहर पर भी रौशनी डालता है। 

अन्य आकर्षण