गोवाहाटी अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बेहद प्रसिद्ध है और किसी भी पर्यटक की उत्तर-पूर्व की यात्रा तब तक पूरी नहीं हो सकती जब तक वह यहां आकर ट्रैकिंग और कैम्पिंग के रोमांच को महसूस न कर ले। यहां बेहद खूबसूरत और रोमांच से भरे ट्रैकिंग स्थल है, जो पर्यटकों को रोमांच के चरम तक ले जाते हैं। नीलांचल और निजोरपर हिल्स, ऐसे ही ट्रैक्स है जो रोमांचकारी पर्यटकों के लिए किसी चुनौती की लगते हैं। शहर के बीच में स्थित नीलाचल हिल्स की ओर जाने वाला ट्रैक कामाख्या देवी मंदिर से ही शुरू होता है। इसके अलावा पर्यटक चनमरी क्षेत्र स्थित निजोरपर हिल ट्रैक पर भी रोमांच का मजा उठा सकते हैं। कैम्पिंग के शौकीन लोगों के लिए नमेरी राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित ईको कैंप एक बढ़िया विकल्प है। वैसे देखा जो तो गोवाहाटी अपने आप में प्राकृतिक खूबसूरती और रोमांच का एक पूरा पैकेज है, जहां पहाड़ों से निकलती खूबसूरत नदियों और झरनों, हसीन वादियों सहित वाटर राफ्टिंग तथा नदी के पानी में डोंगी पर सवारी जैसे ढेरों अनूठे अनुभव सैलानियों को बेहद भाते हैं। 

अन्य आकर्षण