यहां आने वाले पर्यटकों की सूची में रॉक क्लाइम्बिंग यानी पहाड़ पर चढ़ाई करना कई कारणों से बेहद जरूरी हो जाता है। यहां स्थित असम स्टेट जू (असम राज्य चिड़ियाघर) पर्यटकों को कृत्रिम रूप से तैयार की गयी वाल क्लाइम्बिंग का रोमांच प्रदान करता है, जो अपने आप में बेहद शानदार अनुभव है। खासतौर पर ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह पहाड़ पर चढ़ाई सीखने का यह एक बढ़िया मौका हो सकता है। लेकिन मंझे हुए ट्रैकर्स के लिए भी अन्य बहुत सी प्रकृतिक साइट्स भी मौजूद है, जिनमें गोवाहाटी से करीब 78 किमी दूर मोरी गांव जिले में स्थित एलीफेंट राक्स विशेष है। इसके अलावा कामाख्या मंदिर के ऊपर स्थित भुबनेश्वरी तथा पूर्वी गोवाहाटी में स्थित दिर्गेश्वरी में भी सैलानी राक क्लाइम्बिंग के लिए जाते हैं। वैसे अमचांग वन्य जीव अभयारण्य, बसिथा वाटर फाल्स और गरभंगा के जंगल भी राक क्लाइम्बिंग एवं जिप लाइनिंग सहित बहुत से अन्य रोमांच से भरे खेलों के लिए पर्यटकों को खासे पसंद आते हैं।

 

अन्य आकर्षण