बीकानेर अनूठे अनुभव प्राप्त करने के लिए आदर्श स्थान है। इनमें से सबसे अच्छा अनुभव शहर के बाहरी इलाके में स्थित कैमल ब्रीडिंग फार्म अथवा ऊंट प्रजनन फार्म में लिया जा सकता है। यह राजकीय ऊंट प्रजनन फार्म के नाम से जाना जाता है और माना जाता है कि यह एशिया के सबसे बड़े ऊंट प्रजनन फार्मों में से एक है। 2,000 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह एक सुंदर स्थान है। इस जगह के आसपास टहलते हुए ऊंट के बच्चों का दृश्य आकर्षक लगता है। यहाँ टहलते समय आप ऊंट प्रजनन और कृषि की प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना पटलों को अवश्य पढ़ें। साथी यह ऊंट की सवारी या ऊंट के दूध से बनी आइसक्रीम का आनंद भी लिया जा सकता है । इसके अलावा ऊंट चमड़े के सामान की दुकान पर ऊंट चमड़े से बनी वस्तुओं की विस्तृत श्रृंखला भी देखी और खरीदी जा सकती है। आम तौर पर इस जगह का पूरी तरह से आनंद उठाने में एक घंटे या उससे कम समय लगता है। इस फार्म की स्थापना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने 1984 में ऊंटों पर विशेष शोध करने के लिए की थी। 

अन्य आकर्षण