क्षमा करें, हमें आपकी खोज से मेल खाने वाली कोई भी चीज़ नहीं मिली।
ताजमहल देखकर आश्चर्यचकित होना अलग अहसास है किंतु चांदनी रात में इसकी सुंदरता का दीदार करना, निस्संदेह अपने आप में अनोखा अनुभव प्रदान करता है। चांदनी रात में ताज देखने का कार्यक्रम प्रत्येक माह के पांच दिन उपलब्ध होता है। जिस दिन पूरा चांद खिला होता है तथा इसके दो दिन पहले तथा दो दिन बाद यह सैर आयोजित की जाती है। इस कार्यक्रम की घोषणा के 24 घंटे पूर्व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इन टूर की टिकटों की बिक्री आरंभ कर देता है। यद्यपि रमज़ान के दौरान रात में ताज की सैर के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते हैं। चांद संबंधित जो तिथियां कैलेंडरों में पहले से ही दी गई होती हैं और जो लोग ज्योतिषीय संकेतों का अनुसरण करते हैं, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि इनमें बदलाव भी हो सकता है। इस टूर के आरंभ होने के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पर्यटकों को शिल्पग्राम पहुंच जाना चाहिए। यह ताजमहल के पूर्वी द्वार के निकट स्थित है। शुक्रवार को कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है।